बुधवार, 8 जुलाई 2020

सेना ने फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत 89 सोशल साइटों पर लगाया बैन, जल्‍द शुरू होगी अफसरों, जवानों की चेकिंग

इंडियन आर्मी ने कहा डिलीट करें फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट, 15 जुलाई के बाद होगी चेकिंग । इंडियन आर्मी ने सभी अफसरों और जवानों को हिदायत दी है कि वह फेसबुक , इंस्टाग्राम सहित कुछ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपने अकाउंट डिलीट करें। इसमें साफ यह भी कहा गया है कि अकाउंट डिलीट करना होगा, सिर्फ डीएक्टिवेट करने से काम नहीं चलेगा। जो साइट्स पूरी तरह बैन की गई हैं उसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा करीब 89 साइट्स हैं। इसमें वी चैट, वाइबर, जूम, ट्रू कॉलर, पबजी, क्लब फैक्ट्री, टिंडर, डेली हंट, हंगामा, सॉन्ग्स डॉट पीके भी शामिल है। वट्स ऐप, टेलिग्राम, सिगनल, यू ट्यूब, ट्विटर, कोरा, लिंकडन का लिमिटेड इस्तेमाल किया जा सकता है। यूट्यूब, ट्वीटर, कोरा के लिए कहा गया है कि सिर्फ जानकारी लेने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें अपनी तरफ से कुछ भी अपलोड नहीं किया जा सकता। #IndianArmy #IndianArmy

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें