बुधवार, 8 जुलाई 2020

चौबेपुर के पूर्व SO विनय तिवारी, बीट प्रभारी केके शर्मा गिरफ्तार, कानपुर में लगे विकास दुबे के बड़े-बड़े होर्डिंग

कानपुर एनकाउंटर केस (Kanpur Encounter Case) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी के.के शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आईपीसी की धारा 120 B के तहत ये गिरफ्तारी की गई है.
वहीं कानपुर पुलिस ने थानों और चौराहों पर विकास दुबे और उसके गैंग मेंबर्स के बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर्स लगाना शुरू कर दिए है. पुलिस ने अब तक छोटे पोस्टर्स का सहारा लिया था.

अब तक कई पुलिसवालों पर गिर चुकी गाज 

कानुपर एनकाउंटर (Kanpur Encounter) मामले में अब तक कई पुलिसवालों पर गाज गिर चुकी है. वर्तमान में STF के DIG और कभी कनपुर के SSP रहे IPS अनंत देव (Anant Deo) का मंगलवार को ट्रांसफर हो गया है. उन्हें अब STF से हटा कर मुरादाबाद PAC में तैनात कर दिया गया है.
दरअसल दरअसल शहीद डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्र (Devendra Mishra) की एक चिट्ठी का खुलासा होने के बाद डीआईजी अनंत देव के खिलाफ जांच शुरू करने के आदेश दिए गए थे. DGP मुख्यालय ने जांच के आदेश दिए थे.

DSP देवेंद्र मिश्र ने अनंत देव से की थी कार्रवाई की मांग

बता दें कि मामला तब का है जब अनंत देव कानपुर के SSP थे. इस दौरान DSP देवेंद्र मिश्र ने उन्हें पत्र लिख कर गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी.

SO विनय तिवारी के खिलाफ भी लिखा था पत्र

इतना ही नहीं देवेंद्र मिश्र ने चौबेपुर के पूर्व SO विनय तिवारी की शिकायत को लेकर भी तत्कालीन एसएसपी अनंत देव को पत्र लिखा था. माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अनंत देव पर कार्रवाई भी हो सकती है. बता दे कि अनंत देव वर्तमान में STF में DIG हैं.

चौबेपुर पुलिस स्टेशन में तैनात किए गए 10 कांस्टेबल

वहीं इससे पहले मंगलवार को 10 कांस्टेबलों को चौबेपुर पुलिस स्टेशन (Chaubepur Police Station) में तैनाती दी गई है. सभी सिपाही पुलिस लाइन से चौबेपुर थाने भेजे गए हैं.

जांच के दायरे में पूरा पुलिस थाना

सभी सिपाही पुलिस लाइन से चौबेपुर थाने भेजे गए हैं. आईजी रेंज कानपुर के अनुसार चौबेपुर थाने का पूरा स्टाफ कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encounter) के मामले में जांच के दायरे में है.

सेना ने फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत 89 सोशल साइटों पर लगाया बैन, जल्‍द शुरू होगी अफसरों, जवानों की चेकिंग

इंडियन आर्मी ने कहा डिलीट करें फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट, 15 जुलाई के बाद होगी चेकिंग । इंडियन आर्मी ने सभी अफसरों और जवानों को हिदायत दी है कि वह फेसबुक , इंस्टाग्राम सहित कुछ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपने अकाउंट डिलीट करें। इसमें साफ यह भी कहा गया है कि अकाउंट डिलीट करना होगा, सिर्फ डीएक्टिवेट करने से काम नहीं चलेगा। जो साइट्स पूरी तरह बैन की गई हैं उसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा करीब 89 साइट्स हैं। इसमें वी चैट, वाइबर, जूम, ट्रू कॉलर, पबजी, क्लब फैक्ट्री, टिंडर, डेली हंट, हंगामा, सॉन्ग्स डॉट पीके भी शामिल है। वट्स ऐप, टेलिग्राम, सिगनल, यू ट्यूब, ट्विटर, कोरा, लिंकडन का लिमिटेड इस्तेमाल किया जा सकता है। यूट्यूब, ट्वीटर, कोरा के लिए कहा गया है कि सिर्फ जानकारी लेने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें अपनी तरफ से कुछ भी अपलोड नहीं किया जा सकता। #IndianArmy #IndianArmy

Live Updates: 25 हजार का इनामी जहान यादव अरेस्ट, अमर दुबे के पिता, मां समेत पत्नी भी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में आठ पुलिसवालों की हत्या का आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) छह दिन से फरार है. पुलिस टीम (Police Team) ने विकास की धरपकड़ का प्रयास काफी तेज कर दिया है. बुधवार सुबह ही पुलिस ने विकास के दाएं हाथ माने जाने वाले अमर दुबे को मार गिराया गया है. साथ ही फरीदाबद से तीन गिरफ्तारियां हुई हैं. यहां पढ़िए विकास दुबे से जुड़ा हर एक अपडेट…

Vikas Dubey Kanpur Encounter Case Updates:

  • सुबह मौदहा मुठभेड़ में मारा गया विकास दुबे का साथी अमर दुबे के पिता संजू दुबे, मां और पत्नी के साथ 25 हजार के इनामी जहान यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  • चौबपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी के.के शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
  • कार्तिक उर्फ़ प्रभात को 24 घंटे के लिए कानपुर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर रखेगी. वहीं अंकुर और श्रवण को 14 दिन जुडिशल कस्टडी में भेजा गया है.
  • कुख्यात विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई ने पूछताछ में कई राज उगले हैं. उसने बताया कि विकास की पत्नी लग्जरी गाड़ियों से ही फरार कराई गई.
  • कानपुर हत्याकांड मामले में विनय तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
  • एडीजी ने बताया कि फरीदाबाद में हुई गिरफ्तारी में पिस्तौल की रिकवरी भी हुई है. 44 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आज तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. श्यामू वाजपई (50,000), जहान यादव और संजीव दुबे गिरफ्तार हुए हैं. इनकी पुलिस कस्टडी रिमांड ली जाएगी.
  • यूपी के कानून-व्यवस्था को लेकर यूथ कांग्रेस का दिल्ली में उत्तर प्रदेश भवन के बाहर प्रदर्शन चल रहा है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास समेत सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं.
  • कानपुर में हुए शूटआउट मामले में आरोपी विकास दुबे पर इनाम राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है.
  • विकास दुबे के हरियाणा के फरीदाबाद में छिपे होने की सूचना के बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने यहां से सटे बॉर्डर वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग की है.
  • गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर, होटल व गेस्ट हाउस ओर हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया है. हरियाणा के बॉर्डर से सटे इलाकों में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है.
  • ग्रेटर नोएडा में विकास दुबे को लेकर हाई अलर्ट है. सूरजपुर जिला कोर्ट में आने वाले लोगों का मास्क हटवा कर जांच की जा रही है. भारी पुलिस बल कोर्ट परिसर में तैनात है. कोर्ट के सभी गेट पर सघन चेकिंग हो रही है. विकास दुबे के दिल्ली-एनसीआर में होने की खबर से जिला गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है.
  • विकास दुबे के फरीदाबाद के एक होटल में छिपे होने की जानकारी मिली थी. यूपी एसटीएफ ने फरीदाबाद पुलिस को लोकेशन भेजी मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही विकास फरार हो गया.
  • विकास दुबे को इस बात का डर है कि अगर यूपी पुलिस के हत्‍थे चढ़ा तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगा. ऐसे में बताया जा रहा है कि फिलहाल उसने दिल्‍ली-एनसीआर का रुख किया है.
  • ADG Law and Order का कहना है कि कानून के शिकंजे से कोई नहीं बचेगा. पुलिस इनको ढूंढ के निकलेगी और इनके विरुद्ध जीरो टॉलरेंस है.
  • समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर कांड को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि तथाकथित निष्पक्ष जांच भी उनसे करवाई जा रही है, जो खुद कठघरे में खड़े हैं.
  • सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि “उप्र सत्ता व अपराध के गठजोड़ के उस वीभत्स दौर में है, जहां न तो पुलिस को मारने वाले दुदार्ंत अपराधी पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उस अधिकारी पर जिसकी संलिप्तता का प्रमाण चतुर्दिक उपलब्ध है. ऐसे में तथाकथित निष्पक्ष जांच भी उनसे करवाई जा रही है, जो खुद कठघरे में खड़े हैं.”

किसके नाम हैं वरना, फॉर्च्यूनर, ऑडी, किसने कराईं फाइनेंस, पढ़ें Kanpur Encounter के अहम खुलासे

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं. कानपुर हत्याकांड की जांच में तीन गाड़ियां जो विजयनगर चौराहे पर लावारिस खड़ी पाई गयी थीं बेहद अहम हैं. सूत्रों की माने तो इन गाड़ियों में ‘वरना’ कानपुर के ही कपिल सिंह के नाम है, जबकि फॉर्च्यूनर कानपुर के रेस्टोरेंट संचालक राहुल सिंह के नाम है. वहीं बरामद ऑडी गाड़ी बीजेपी के युवा मोर्चा के मंत्री प्रमोद विश्वकर्मा के पत्नी के नाम है.  सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे की पत्नी इन्ही गाड़ियों से फरार हुई थी.ये गाड़ियां अलग-अलग लोगों के नाम जरूर हैं लेकिन इसे विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेई ने इनके नाम से फाइनेंस कराई थी. जय बाजपेई न सिर्फ विकास दुबे बल्कि कई और रसूखदार लोगों के पैसे को इन्वेस्टमेंट में लगवाता था. सूत्रों के मुताबिक प्रमोद विश्वकर्मा से अभी तक पूछताछ नहीं की गयी है जबकि इन तीनों गाड़ियों की जांच से कुछ और अहम तथ्य सामने आ सकते हैं.

बता दें कानपुर हत्याकांड मामले में फरीदाबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक विकास दुबे का खास साथी बताया जा रहा है, जबकि दो अन्य संदिग्ध हैं. गिरफ्तार किए गए एक शख्स का नाम कार्तिकेय उर्फ प्रभात और दूसरे का नाम अंकुर है. इन लोगों से यूपी पुलिस के शहीद पुलिस कर्मचारियों की दो पिस्तौल बरामद हुई है. बदमाशों के कब्जे से चार पिस्टल और 50 कारतूस भी बरामद की गई है. सूत्रों के मुताबिक, अंकुर ने विकास दुबे को छिपाने में मदद की थी.