बुधवार, 8 जुलाई 2020

Live Updates: 25 हजार का इनामी जहान यादव अरेस्ट, अमर दुबे के पिता, मां समेत पत्नी भी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में आठ पुलिसवालों की हत्या का आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) छह दिन से फरार है. पुलिस टीम (Police Team) ने विकास की धरपकड़ का प्रयास काफी तेज कर दिया है. बुधवार सुबह ही पुलिस ने विकास के दाएं हाथ माने जाने वाले अमर दुबे को मार गिराया गया है. साथ ही फरीदाबद से तीन गिरफ्तारियां हुई हैं. यहां पढ़िए विकास दुबे से जुड़ा हर एक अपडेट…

Vikas Dubey Kanpur Encounter Case Updates:

  • सुबह मौदहा मुठभेड़ में मारा गया विकास दुबे का साथी अमर दुबे के पिता संजू दुबे, मां और पत्नी के साथ 25 हजार के इनामी जहान यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  • चौबपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी के.के शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
  • कार्तिक उर्फ़ प्रभात को 24 घंटे के लिए कानपुर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर रखेगी. वहीं अंकुर और श्रवण को 14 दिन जुडिशल कस्टडी में भेजा गया है.
  • कुख्यात विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई ने पूछताछ में कई राज उगले हैं. उसने बताया कि विकास की पत्नी लग्जरी गाड़ियों से ही फरार कराई गई.
  • कानपुर हत्याकांड मामले में विनय तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
  • एडीजी ने बताया कि फरीदाबाद में हुई गिरफ्तारी में पिस्तौल की रिकवरी भी हुई है. 44 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आज तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. श्यामू वाजपई (50,000), जहान यादव और संजीव दुबे गिरफ्तार हुए हैं. इनकी पुलिस कस्टडी रिमांड ली जाएगी.
  • यूपी के कानून-व्यवस्था को लेकर यूथ कांग्रेस का दिल्ली में उत्तर प्रदेश भवन के बाहर प्रदर्शन चल रहा है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास समेत सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं.
  • कानपुर में हुए शूटआउट मामले में आरोपी विकास दुबे पर इनाम राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है.
  • विकास दुबे के हरियाणा के फरीदाबाद में छिपे होने की सूचना के बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने यहां से सटे बॉर्डर वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग की है.
  • गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर, होटल व गेस्ट हाउस ओर हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया है. हरियाणा के बॉर्डर से सटे इलाकों में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है.
  • ग्रेटर नोएडा में विकास दुबे को लेकर हाई अलर्ट है. सूरजपुर जिला कोर्ट में आने वाले लोगों का मास्क हटवा कर जांच की जा रही है. भारी पुलिस बल कोर्ट परिसर में तैनात है. कोर्ट के सभी गेट पर सघन चेकिंग हो रही है. विकास दुबे के दिल्ली-एनसीआर में होने की खबर से जिला गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है.
  • विकास दुबे के फरीदाबाद के एक होटल में छिपे होने की जानकारी मिली थी. यूपी एसटीएफ ने फरीदाबाद पुलिस को लोकेशन भेजी मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही विकास फरार हो गया.
  • विकास दुबे को इस बात का डर है कि अगर यूपी पुलिस के हत्‍थे चढ़ा तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगा. ऐसे में बताया जा रहा है कि फिलहाल उसने दिल्‍ली-एनसीआर का रुख किया है.
  • ADG Law and Order का कहना है कि कानून के शिकंजे से कोई नहीं बचेगा. पुलिस इनको ढूंढ के निकलेगी और इनके विरुद्ध जीरो टॉलरेंस है.
  • समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर कांड को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि तथाकथित निष्पक्ष जांच भी उनसे करवाई जा रही है, जो खुद कठघरे में खड़े हैं.
  • सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि “उप्र सत्ता व अपराध के गठजोड़ के उस वीभत्स दौर में है, जहां न तो पुलिस को मारने वाले दुदार्ंत अपराधी पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उस अधिकारी पर जिसकी संलिप्तता का प्रमाण चतुर्दिक उपलब्ध है. ऐसे में तथाकथित निष्पक्ष जांच भी उनसे करवाई जा रही है, जो खुद कठघरे में खड़े हैं.”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें